बीजेपी के सांसद वरुण गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले के बाद से लगातार अपनी सरकार पर हमलावर है अपने आपको किसानों के साथ बताते हुए वह लगातार अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। एक बार फिर वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर कर सरकार को संदेश देने की कोशिश की है। वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जो 1980 का है इसमें वो तत्कालिन इंदिरा सरकार को किसानों के हित में ना सोचने के लिए चेतावनी दे रहें हैं। सुनिये क्या शेयर किया वरुण ने इस वीडियो में। शेयर के बाद से ही विपक्षियों ने एक बार फिर वरुण गांधी को हाथों हाथ ले लिया है। आपको याद होगा इससे पहले शिवसेना ने सामना के जरीये वरुण गांधी को सराहा था। लखीमपुर खीरी मामला उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी के लिए मुश्किल तो बना ही है लेकिन अपने ही खेमे के वरुण गांधी ने भी इस मामले पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रखी है।