राजनीति भी एक अजीब खेल है साहब। सत्ता के लालच में कल तक जो शख्स एक पार्टी को कोसता रहता था। उस पर तीखे हमले बोलता था आज उसी पार्टी का हाथ थाम लिया। हम बात कर रहे हैं नरेश अग्रवाल की। कभी पीएम मोदी के बारे में जातिसूचक शब्द तो कभी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाने वाले नरेश अग्रवाल को राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने साइकिल से उतरकर कमल का हाथ थाम लिया है। चलिए जाते-जाते बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके कुछ पुराने बयान देख लेते हैं।