वाराणसी के प्रह्लाद गंगा घाट पर नरसिंह लीला का आयोजन किया गया। पांच दिन चलनेवाली ये नरसिंह लीला नौ मई को हिरण्कश्यप के वध के साथ पूरी हो जाएगी।
नरसिंह लीला के अवसर पर भगवान विष्णु की कथाओं का मंचन हुआ। रविवार को बैकुंठ के द्वारपाल जय-विजय की कथा मंचित की गई। घाट पर बच्चों द्वारा प्रदर्शित नरसिंह लीला को देखने बहुत से लोग आए।