महाराष्ट्र के नासिक में एक दिन की ही जोरदार बारिश में ऐसी आफत आई कि पूरा नासिक डूब गया। सड़कों पर सैलाब आ गया। पानी की तेज धार के बीच जो कुछ आया वो बह गया फिर चाहे वो इंसान था, दो पहिया मोटर साइकिल और स्कूटर था या फिर तीन पहिया टैम्पो या कार। प्रशासन ने पिछले साल से कोई सीख नहीं ली, बारिश के मौसम से पहले नालों और सीवर की सफाई नहीं कराई गई, पानी की सही निकासी को कोई इंतजाम नहीं किया गया और नतीजा सामने है।