पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामंकन दाखिल करने पर बधाई दी है। इस दौरान सिद्धू ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की और उन्हें बब्बर शेर बताया। बता दें कि ये वहीं नवजोत सिंह सिद्धू है जब इन्होंने बीजेपी में रहते हुए राहुल गांधी को स्कूल जाने की नसीहत दी थी। आइए सुनाते हैं कैसे नवजोत सिंह सिद्धू ने किया राहुल गांधी पर पहले वार और अब पुचकार।