लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन के पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिराने की कोशिश की। इसकी लिखित शिकायत एसएसपी मुजफ्फरनगर से की गई है। शिकायत में नवाजुद्दीन के परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप है। इस बारे में मुंबई में नवाजुद्दीन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।