लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
‘काला चश्मा’ और ‘लड़की ब्यूटीफुल’ फेम बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने कानपुर में अपने गानों का ऐसा तड़का लगाया कि पूरा कानपुर झूम उठा। कानपुर क्लब में सजी इस रंगीन शाम का आगाज हुआ नेहा के गुड ईवनिंग कानपुर कहने के साथ ... पहले ‘काला चश्मा’ फिर ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ ने ऐसा समां बांधा कि ऑडियंस नेहा-नेहा चिल्लाने लगी। ये नेहा के नशीले गानों का ही जलवा था कि क्लब में मौजूद हर शख्स के कदम थिरकते रहे।