अदालत में आशा देवी का सब्र उस समय टूट गया जब अदालत ने एक अभियुक्त पवन गुप्ता को क़ानूनी सहायता देने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. दरअसल आशा देवी ने चारों दोषियों के नया डेथ वारंट जारी करने की माँग की और कहा, मैं यहाँ डेढ़ साल से आ रही हूँ और इंतज़ार कर रही हूँ कि वे कैसे क़ानूनी रास्तों का लाभ उठा रहे हैं. मेरे भी कुछ अधिकार हैं. मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप डेथ वारंट जारी करें।