सामने से देखेंगे तो ये तस्वीरें आपको सामान्य सी दिखेंगी। एक शख्स जो अपनी रोजी रोटी के लिए ठेला गाड़ी चलाता है। लेकिन इस तस्वीर का दूसरा हिस्सा यकीनन आपके दिल को झकझोर देगा। ठेला गाड़ी पर सामान की जगह एक कुछ लोग हैं। एक बुजुर्ग लेटा हुआ है, धूप ना लगे इसलिए छतरी भी लगाई लेकिन कोशिश नाकाम हैं। अब आपको बताते हैं ये सारी मशक्कत एक बेटे की उसकी पिता को अस्पताल पहुंचाने की है।