हाईटेक सिटीज़ में रहने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन इन हाईटेक शहरों में अक्सर जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज, पानी की किल्लत हो जाती है, कभी-कभी तो हालात तब और खराब होते हैं जब पानी होता तो है पर उसकी सप्लाई गंदी और खराब होती है। ऐसी ही समस्याओं की पड़ताल गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में की अमर उजाला टीवी ने।