लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। 17 जनवरी से इस चरण के विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान होना है। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 24 जनवरी होगी जबकि उनकी जांच के लिए 25 जनवरी का दिन तय किया गया है। नामांकन वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 27 जनवरी होगी। पहले चरण में 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान करवाया जाएगा।