लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कहते है आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। दुनिया इन दिनों आतंकवाद से जूझ रही है और आतंकवादियों के लगाए बम कई बार पता चल जाने के बाद भी सुरक्षा एजेंसियां ढूंढ नहीं पातीं। सूंघकर बमों का पता लगाने वाले कुत्ते भी इन एजेंसियों के पास गिनती के हैं। लेकिन, अब देश के वैज्ञानिकों का इसका भी हल ढूंढ निकाला है। क्या है ये नया आविष्कार, आइए आपको समझाते हैं।