बरेली में आग की वजह से दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई। हादसे में एक महिला समेत कई जानवर जिंदा जल गए। झोपिड़ियों में आग उस वक्त लगी जब घर के बड़े लोग काम पर गए हुए थे। आग लगने के बाद बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आशियानों के जलने के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बेघर हुए परिवारों को तत्काल ठहरने और भोजन की व्यवस्था करवाई है। इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन करने के एसडीएम ने टीम बना दी है। दूसरी तरफ सीबीगंज के दो अलग-अलग गावों में आग लगने से 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया।