लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वैसे तो असद्दुदीन ओवैसी हमेशा ही अपने राजनीतिक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार बयान राजनीतिक नहीं है। इस बार वह युवाओं को नसीहत दे रहे हैं और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई में एक कार्यक्रम में संबोधन देते हुए एएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता से दूर रहने को तो कहा ही इसके अलावा युवाओं में जोश भरते हुए पूछा कि शादी करेंगे ना बैचलर मत रहना बैचलर बहुत परेशान कर रहे हैं। घर में पत्नी रहे तो आदमी का दिमाग शांत रहता है। देखिये क्या कह रहे हैं ओवैसी… ओवैसी इस कार्यक्रम में मुस्लिम युवाओं को संबोधित कर रहे थे और उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने की अपील कर रहे थे। इस बीच ओवैसी ने युवाओं को नसीहत भी दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।