देशभर में फिल्म पद्मावती को लेकर छिड़ी महाभारत के बीच फिल्म के निर्माता और निर्देशक के लिए मध्य प्रदेश से भी एक बुरी खबर आई है। अभी तक एमपी में इस फिल्म को लेकर किसी तरह का कोई बड़ा बवाल सामने नहीं आया था। अब इस विवाद में कूदते हुए खुद मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने किसी भी सूरत में इसे प्रदेश में रिलीज न होने देने की चेतावनी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने ये तक कह दिया है कि अगर सेंसर बोर्ड फिल्म को पास भी कर दे तो वो एमपी में इसे रिलीज नहीं होने देंगे।