झांसी में पानी की कमी को लेकर लोगों ने रैली निकाली और लोगों से नोटा का बटन दबाने की अपील की। रैली में शामिल लोगों ने खाली बर्तन, काले झंडे और तख्तियां लेकर लोगों से मतदान का बहिष्कार करने की अपील की। अमर उजाला टीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नेता आते हैं और वादा करके चले जाते हैं। उसके बाद पांच साल तक कोई उनकी सुध लेने नहीं आता। इसलिए इस बार किसी को भी वोट ना देने का फैसला किया गया है।