भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के मुनाफे पर हंगामा मचा हुआ है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की ओर से खबर छापे जाने के बाद कांग्रेस ने मामले को उठाया और बीजेपी पर कई आरोप लगाए। शाम को बीजेपी की ओर से पूरे मामले का खंडन किया गया। बीजेपी की ओर से पीयूष गोयल ने कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह ने कानून का पालन करके अपना पूरा बिजनेस खड़ा किया है।