प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में इंडिया बिजनेस रिफॉर्म्स कार्यक्रम को संबोधित किया। भारत विश्व के 190 देशों में शीर्ष 100 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।प्रधानमंत्री ने विश्वबैंक के कारोबार की सुगमता की रैंकिंग की उपलब्धि के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इसी के साथ पीएम ने कहा कि जीएसटी सुधार के साथ हम आधुनिक कर व्यवस्था की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान पीएम ने आर्थिक सुधार के मुद्दों पर पिछली यूपीए सरकार पर भी निशाना भी साधा।