पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में थे। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि देश, समाज और व्यक्ति के बदलने से पहले सोच का बदलना जरूरी होता है। जो लोग स्वच्छ भारत का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें इंदौर ने दिखा दिया कि बदलने का मतलब क्या होता है। खुद सुनिए क्या बोले पीएम मोदी।