लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शनिवार को दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में उस वक्त हंसी के ठहाके लगने लगे जब गलती से एनाउंसर ने पीएम मोदी और उनकी समकक्ष बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को 'स्टेप डाउन’ करने के लिए कह दिया और मंच शब्द कहना भूल गया। दरअसल दोनों देशों को प्रधानमंत्रियों का संयुक्त संबोधन समाप्त जैसे ही हुआ तभी वहां मौजदू एक एनाउंसर ने उन्हें 'स्टेप डाउन’ (कदम नीचे) करने के लिए कहा, और इसी बात पर प्रधानमंत्री के साथ सभी हंस पड़े।