लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पशु आरोग्य मेले के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पशु आरोग्य मेले का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में होना चाहिए। पीएम ने शौचालय का नाम इज्जतघर रखने के लिए यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी कहा। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी 2022 तक देश के हर शहरी और ग्रामीण गरीब को घर मुहैया कराने का वादा भी किया।उन्होंने कहा ये काम कठिन है पर कठिन काम मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा।