पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से विदा हो रहे सदस्यों पर सदन को संबोधित किया। उन्होंने सभी विदा लेने वाले सदस्यों को बधाई दी साथ ही सदन के गतिरोध पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि बहुत लोग होंगे जिनकी आखिरी सत्र में इच्छा रही होगी कि ऐतिहासिक भाषण के साथ विदाई लें, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर सांसद की अपनी एक महत्वता होती है।