रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद किया। पीएम ने इस दौरान प्रथम विश्व युद्ध की बात करते हुए कहा कि प्रथम विश्व युद्ध में दुनिया ने विनाश का तांडव देखा। अनुमानों के मुताबिक करीब 1 करोड़ सैनिक और इतने ही नागरिकों ने अपनी जान गंवाई। इससे पूरे विश्व ने शांति का महत्व समझा।