फरीदाबाद के सराय ख्वाजा थाना एरिया में डिस्पोजल टैंक की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहरीली गैस की चपेट में आने से बाप, बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन सफाईकर्मियों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले से जहां नगर निगम पल्ला झाड़ता दिखा। तो वहीं, हंगामे के मद्देनजर अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात रही। इस बीच पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।