कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह ब्रेन स्ट्रोक के बाद एनडी तिवारी का आधा शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। एनडी तिवारी ये वो नाम है जिसने आजादी से लेकर अब तक की राजनीति देखी और उसमें उनका बहुत बड़ा रोल भी रहा। आईए दिखाते हैं कैसा रहा एनडी का राजनीतिक सफर।