उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक में आलू किसानों को बड़ी राहत देते हुए आलू का समर्थन मूल्य 487 रुपये प्रति क्विंटल तय किया। बैठक के बाद मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार एक लाख मीट्रिक टन आलू 487 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी और इसके लिए जिलों में आलू खरीद केंद्र खोले जाएंगे।