देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी है। अब वरिष्ठ नागरिकों को दस हजार रुपये तक की पेंशन हर महीने मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री वय वंदन योजना’ में निवेश की सीमा को बढ़ा दिया है। इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताते हैं कि आखिर ‘प्रधानमंत्री वय वंदन योजना’ है क्या और इसमें किस तरह से निवेश करके दस हजार रुपये तक की पेंशन वरिष्ठ नागरिक पा सकते हैं।