इलाहाबाद में हिंदुस्तानी एकेडमी और प्रयाग संगीत समिति में संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिंदुस्तानी एकेडमी में श्री संस्था की ओर से रवींद्र संगीत का आयोजन हुआ, जिसमें गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं, साउथ मलाका में प्रयाग संगीत समिति और अभिलाष संस्था की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य- गायन की प्रतियोगिता हुई।