बिहार के रोहतास जिले के भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। लेकिन इस सम्मान को लेने के लिए शहीद निराला की मां और पत्नी का नाम जैसे ही पुकारा गया मंच पर बैठे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आंखें भर गईं और राष्ट्रपति अपनी आंख के आंसू को रोक नहीं पाए।