मंगलवार को दूसरे रायसीना डायलॉग के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास केवल भारत के लिए नहीं है बल्कि पूरे विश्व के लिए जरूरी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में दक्षिण एशियाई देशों के बीच शांतिपूर्ण रिश्तों की वकालत की। पाकिस्तान पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत से बातचीत करना चाहता है तो उसे आतंकवाद से दूर रहना पड़ेगा।