पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है । शहीद सैनिकों के परिवार वाले भी बेदह गुस्से में हैं। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों की ये हरकत बेहद कायराना है। हमें अपने बहादुरों पर बेहद गर्व है। जवानों का बलिदान किसी भी कीमत पर बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। आपको बता दें कि पुलवामा में हमला करने वाले आतंकियों में पुलिस अफसर का बेटा भी था।