राहुल गांधी ने सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर एक बड़ी सभा की और कार्यक्रम में आए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तेवर बेहद कड़े नजर आए। राहुल ने सीधे सीधे पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी और GST लागू करने के फैसले को गलत ठहराया और इन दोनों ही फैसलों को छोटे और मझोले व्यापारियों पर सरकार का हमला बताया जिसकी वजह से देश में छोटे और मझोले व्यापारियों की कमर टूट गई।