कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का विरोधी करार दिया है। हमीरपुर में एक चुनावी रैली में राहुल ने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर उनकी नीयत साफ नहीं है। राहुल ने कहा कि ढाई साल पुरानी केंद्र सरकार ने अब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया और प्रधानमंत्री चुनाव में कर्ज माफी के वादे कर रहे हैं, ऐसे में उन पर भरोसा करना मुश्किल है।