ऋषिकेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश बूथ को-ऑर्डीनेटर्स को संबोधित किया। अपने संबोधन में हर बार की तरह ही राहुल यहां भी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करने से नहीं चूके। राहुल ने आरएसएस पर भी प्रहार किया और पूछा कि पिछले 53 साल से आरएसएस ने नागपुर में तिरंगा क्यों नहीं फहराया? साथ ही राहुल ने कहा कि पीएम हर जगह खुद को ही प्रोजेक्ट करना चाहते हैं। अगली रामलीला में रामजी मोदी का मुखौटा लगाकर आएंगे।