लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव देने वाले राजस्थान हाईकोर्ट के जज महेश चंद्र शर्मा ने अब मोर पर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। शर्मा ने कहा कि मोर को इसलिए राष्ट्रीय पक्षी बनाया गया, क्योंकि मोर ब्रह्मचारी है। जस्टिस शर्मा ने कहा कि ''भगवान कृष्ण सिर पर मोरपंख धरण करते हैं। मोर आजीवन ब्रह्मचारी होता है, वह कभी भी मोरनी के साथ सेक्स नहीं करता।उसके जो आंसू आते हैं, मोरनी उसे चुगकर गर्भवती होती है और मोर या मोरनी को जन्म देती है।