लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राखी का मतलब है रक्षा। वो रक्षा जो एक भाई अपनी बहन की करता है। भाई को रक्षा का प्रतीक समझा जाता है। ठीक वैसे ही प्रधानमंत्री देश की रक्षा करते हैं अथार्त प्रधानमंत्री पूरे देश के भाई हुए। यह परंपरा पंडित नेहरू के जमाने से आज तक चली आ रही है। छोटे छोटे बच्चे प्रधानमंत्री को रक्षासूत्र बांधते हैं और इसके बदले में प्रधानमंत्री उन्हें वादा करते हैं कि वो उनकी एवं उनके भविष्य की रक्षा करेंगे।
इस समय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के भाई हैं। जब भी कोई मुसीबत आती है तो पूरा देश उनकी तरफ देखता है। मोदी जी से रक्षा की उम्मीद करता है क्योंकि भाई ही रक्षा कर सकता है।
ऐसे में मोदी जी इंडिया के भाई हुए। पर आप उन्हें डॉन वाला भाई ना समझें बल्कि भाई वाला भाई ही समझें।
देखिये हमारा रक्षा बंधन स्पेशल वीडियो, क्या है किस्सा राखी और प्रधानमंत्री का...