लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच सुनवाई करेगी। सुनवाई के लिए नई बेंच ने शुरुआती तारीख 29 अक्टूबर तय की है। 29 अक्टूबर को मालूम पड़ेगा कि नियमित सुनवाई की तारीख क्या होगी। नई बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसेफ शामिल हैं। इससे पहले पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एम खानविलकर और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने सुनवाई की थी। जस्टिस मिश्रा तीन अक्टूबर को रिटायर हो चुके हैं जिसके बाद अब ये नई पीठ मामले की सुनवाई करेगी।