छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रहे किशोर साहू के जन्मशती समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्व.किशोर साहू के लिखे हुई आत्मकथा, कैलेंडर और स्मारिका का विमोचन किया। रमन सिंह ने हिंदी फिल्म जगत में किशोर साहू के योगदान को सराहते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का गौरव भी बताया । इसके साथ ही मुंख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के विकास के लिए कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।