विजयादशमी के दिन अलीगढ़ में रावण का पुतला रखने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता बरतता रहा और दिन भर रहे तनाव के बीच जलाली कस्बे में शांतिपूर्वक रावण दहन कराने में सफल रहा। प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर आखिर में पारंपरिक स्थल पर ही रावण दहन करा दिया। मोहर्रम से ठीक एक दिन पहले दशहरा होने की वजह से जब तक रावण दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक नहीं निपट गया तब तक अधिकारियों के पसीने छूटते रहे।