लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राम मंदिर मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी कोर्ट के बाहर समझौते की बात पर हामी भरी है। बोर्ड के मौलाना खालिद रशीद ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर मुद्दे को लेकर दिए निर्देशों के तहत इस मसले का कोर्ट के बाहर समझौता करने के लिए तैयार हैं। निर्मोही अखाड़ा पहले ही सर्वोच्च अदालत के इस मशवरे पर अपनी हामी चुका है।