दलित गौरव का स्मारक कहे जाने वाला भीमा-कोरेगांव आज हिंसा की आग में झुलस रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान तक किया गया है। जगह-जगह धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन दो सौ साल पहले एक युद्ध का गवाह रही कोरेगांव की धरती अचानक फिर क्यों सुलग उठी आइए हम बताते हैं असली वजह, जिसके लिए इतिहास के पन्ने पलटने होंगे।