रीट पेपर लीक की जांच के बीच राजस्थान बोर्ड ( आरबीएसई ) की ओर से परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर सवाल उठने लगे हैं। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जल्दबाजी में रिजल्ट जारी कर बोर्ड अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में स्वयं की संलिप्तता पर लीपापोती करने की कोशिश की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जल्दबाजी में रीट का परिणाम जारी कर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में खुद के मिले होने पर लीपापोती करने की कोशिश की है, लेकिन वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे।