लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आईएसआईएस की कैद में फंसे डेढ़ साल बाद बाद फादर टॉम उजहूनालिल आखिरकार अपने देश वापस लौट आए। फादर टॉम उजहूनालिल का दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री के.जे. अल्फोंस ने स्वागत किया। इस दौरान फादर टॉम ने अपनी आजादी पर खुशी जाहिर करते हुए इस दिन को मुमकिन बनाने वाले हर शख्स को धन्यवाद भी कहा।