लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
केसरिया रंग में रंगे, हाथों में गदा थामे और राम भजन में मग्न केसरीनंदन शनिवार को मंच पर उतरे तो भक्त झूम उठे। 'ताकत तुम्हारी देखकर ब्रह्मांड था डोला' सरीखे भजनों से इलाहाबाद से आए जितेंद्र बजरंगी ने लखनऊ का माहौल हनुमानमय कर दिया।