मंगलवार को रॉयल एनफील्ड ने साल 2018-19 में खर्च करने के लिए 800 करोड़ रुपए की योजनागत पूंजी का ऐलान किया है। इस 800 करोड़ रुपये में इस साल तमिलनाडु में वल्लम वडगल प्लांट के फेस-2 के कंस्ट्रक्शन का भी खर्च शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में इंडोनेशिया और थाईलैंड में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरीज बनाने का भी फैसला लिया है। तो वहीं रॉयल एनफील्ड अपनी मोटरसाइकिलों को और ज्यादा अडवांस बनाने पर भी खर्चा करेगा।