विजयादशमी के दिन ताजगंज, मालवीय कुंज, लोहामंडी, गुलाटी इलाका और घटिया रोड पर आरएसएस का पथ संचलन हुआ। हजारों की संख्या में स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल हुए। खास बात ये रही कि संघ के नए गणवेष में कोई भी स्वयंसेवक नहीं दिखा। सभी स्वयंसेवक हाफ पैंट में थे।