यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद संत समाज एक बार फिर से गंगा को बचाने की मुहिम को तेज करने की जुगत में लग गया है। जिसको लेकर उन्होंने कमिश्नर से मुलाकात कर सीएम योगी के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गंगा को निर्मल और स्वच्छ करने की बात लिखी थी। दरअसल, उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा गंगा को जीवित दर्जा और यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की उम्मीद बढ़ गई है।