गुरुवार को कानपुर के डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल पर सेल्स टैक्स की टीम ने छापा मारा। स्कूल प्रशासन पर छात्रों को महंगे दामों पर कॉपी-किताब बेचने का आरोप लगाया गया था। सेल्स टैक्स की टीम को जांच में कई गड़बड़ियां मिली। जांच अधिकारियों ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट किताबों पर अपनी MRP स्लिप लगाकर मनमाने दाम पर बेचा करते हैं।