बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को आर्म्स एक्ट केस में राहत मिल गई है। जोधपुर सेशंस कोर्ट ने अठारह साल पुराने 1998 के इस केस से उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाने के लिए सलमान को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा और महज डेढ़ लाइन के फैसले में सलमान को अवैध हथियार रखने के मामले से निजात दे दी।