लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गुजरात में एग्जिट पोल की माने तो बस बीजेपी के शपथ लेने की देर है क्योंकि एग्जिट पोल में बीजेपी की बड़ी जीत दिखाई जा रही है। वहीं इससे अलग ‘सट्टेबाजों’ ने भी अपना ‘एग्जिट पोल’ जारी किया है। जी हां, गुजरात में सरकार बनाने को लेकर सट्टा बाजार गर्म है और जमकर बाजियां लगाई जा रही हैं। देखिए ये रिपोर्ट।